Thursday, November 21, 2024

Sushil Modi Death : सुशील मोदी के निधन पर पक्ष से लेकर विपक्ष ने जताया दुःख, जानें क्या कहा?

जयपुर: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा के दिवगंत नेता सुशील मोदी का बीते दिन सोमवार (13 मई) को दिल्ली एम्स में निधन हो गया. (Sushil Modi Death) वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनकी निधन 72 साल में हुई . इस दुखद खबर पर राजस्थान के कई दिवगंत हस्तियों ने दुःख जताया है।

निधन से पार्टी में शोक की लहर

इस ख़बर के बाद पार्टी के अंदर शोक की लहर दौड़ गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक गहलोत सहित कई मंत्रियों ने इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया दी है. सभी नेता ने अपने -अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया है। सभी ने पोस्ट के जरिए सुशील मोदी के परिवार को सांत्वना दी है।

भजनलाल शर्मा ने जताया दुःख

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम के निधन पर राजस्थान के मुखिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि पूर्व राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ नेता श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद हैं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति!

अशोक गहलोत ने लिखा समाचार सुनकर दुख हुआ

इसके साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुःख प्रकट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी के निधन का समाचार सुनकर दुख हुआ. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं.’

दीया कुमारी ने जताया दुःख

वहीं, राज्य की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन का समाचार बेहद दु:खद है. ईश्वर, दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को वज्रपात सहन करने की शक्ति दे. उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करती हूं. ॐ शांति!’

Ad Image
Latest news
Related news