Thursday, November 21, 2024

46 डिग्री के पार पहुंचा पारा, बाड़मेर सबसे गर्म, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में पारे ने सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है। हनुमानगढ़, चूरू, और गंगानगर में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है और मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में जबरदस्त लू का अलर्ट जारी किया गया है।

पारा पहुचेंगे 48 डिग्री के पार

आने वाले दिनों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना जताई गई है। राजधानी जयपुर में भी अधिकतम पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया है और रविवार को यह 46 डिग्री के पार जा सकता है। प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान के 8 शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। सर्वाधिक दिन का तापमान बाड़मेर में 46.5 डिग्री दर्ज किया गया। उत्तरप्रदेश के आगरा के बाद बाड़मेर देश का सबसे गर्म इलाका दर्ज किया गया है।

आगामी हफ्ते भर गर्मी से राहत नहीं

जयपुर मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक आगामी पूरे सप्ताह प्रदेश के मौसम में किसी तरह के बदलाव की कोई संभावना नहीं है बल्कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री और बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है साथ ही राज्य में हीट वेव चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।

Ad Image
Latest news
Related news