जयपुर। राजस्थान बोर्ड 10वीं (Rajasthan Board 10th Result) का रिजल्ट जारी हो चुका है। बता दें कि इस साल दसवीं कक्षा में 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च के बीच कराई गई थी। जहां पिछले साल 2023 में 10वीं कक्षा का नतीजा 90.49 […]
जयपुर। राजस्थान बोर्ड 10वीं (Rajasthan Board 10th Result) का रिजल्ट जारी हो चुका है। बता दें कि इस साल दसवीं कक्षा में 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च के बीच कराई गई थी। जहां पिछले साल 2023 में 10वीं कक्षा का नतीजा 90.49 फीसदी था। वहीं, इस बार 93.03 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है। इस साल लोकसभा चुनाव की वजह से परिणाम जारी होने में विलम्ब हुआ, लेकिन करीब 60 दिन बाद आज परिणाम जारी हो गए हैं।
इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 10,60,751 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 10,39,895 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले लड़कों की संख्या 5,50,050 और लड़कियों की संख्या 4,89,845 थी। कुल 9,67,392 छात्र इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं। इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 92.64 रहा जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46 है।
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर विजिट करें।
इसके बाद राजस्थान बोर्ड एग्जाम पर क्लिक करें।
पेज खुलने के बाद अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी फील करें इसके बाद सबमिट पर क्लीक करें।
ऐसे में रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा, इसे आप डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।
आप अपने फोन पर SMS ओपन करें
यहां आप एक नया मैसेज टाइप करें
मैसेज में RAJIO के बाद स्पेस दें और अपना रोल नंबर मेंशन करें
इस मैसेज को 5676750 या 56263 पर सेंड करें
इसके बाद आपको मैसेज के जरिए रिजल्ट मिल जाएगा।
आज राजस्थान शिक्षा बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होने से पहले राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 29 मई को 10वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम जारी किया जाएगा। मां सरस्वती की कृपा प्रत्येक बच्चे को प्राप्त हो। आप सभी विद्यार्थियों को अपेक्षानुकूल परिणाम मिले, इस हेतु अनन्त मंगलकामनाएं।