Friday, November 22, 2024

Tonk News: शादी का खाना बना लोगों के लिए जहर, सामने आया फूड पॉइजनिंग का मामला

जयपुर : राजस्थान से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। प्रदेश के टोंक जिले के बीजवाड़ गांव में कल गुरुवार देर शाम एक शादी समारोह हुई। समारोह में खाना खाने से 150 लोग से अधिक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए। सभी को केकड़ी के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। वहीं दो युवकों की हालत नाजुक होने से उन्हें अजमेर रैफर किया गया है।

खाने खाते ही बीमार पड़ने लगे

बता दें कि गुरुवार देर शाम नासिरदा थाना इलाके के बीजवाड़ गांव में एक शादी समारोह आयोजन हुई। जिस शादी में पहुंचे 150 से अधिक लोग खाने खाते ही बीमार पड़ने लगे। सभी बीमारों को केकड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का उपचार जारी है। वहीं केकड़ी अस्पताल में अब भी 5 लोग एडमिट हैं, बाकी को प्राथमिक इलाज के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है।

खाना खाने के बाद शुरू हुई दस्त व उल्टी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजवाड़ गांव में एक शादी समारोह के दौरान बहुत से लोगों ने खाना खाया। खाना खाने के कुछ घंटों बाद सभी युवकों की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित लोग को उल्टी होने के साथ ही पेट में दर्द व दस्त की शिकायत होने लगी।

फूड पॉइजनिंग का अंदेशा

बता दें कि डॉक्टरों ने एक साथ इतने लोगों के बीमार होने को लेकर फूड पॉइजनिंग का अंदेशा बताया है। घटना होने के तुरंत बाद नासिरदा थाना प्रभारी ने भोजन शाला में रखी खाद्य सामग्री का जांच-पड़ताल किया। यहां भोजन बनाने के लिए इस्तेमाल में लिए गए मावे से खटाई की बदबू बाहर आ रही थी और यह माबे पूरी तरह जहर बन चुका था। इस कारण से शादी में आए लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए।

Ad Image
Latest news
Related news