Friday, November 8, 2024

Rajasthan Lok Sabha Election Result Live: शुरुआती रुझान में राजस्थान का हाल, जानें पल-पल का अपडेट

जयपुर : राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस किसके खाते में जाएंगे सबसे ज्यादा वोट और सबसे ज्यादा सीटें, आज (4 जून) के परिणामों में ये आंकड़े सामने आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझान में NDA आगे, वहीं मौजूदा स्थिति में INDIA की रुझान कम है। इसको लेकर दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों की दिल की धड़कने तेज हो गई हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात कर्मचारी वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

राजस्थान का रुझान कुछ इस प्रकार है-

NDA- 02
INDIA- 01
OTH- 00

राजस्थान मे 10 सीटों पर भाजपा आगे

राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 10 सीटों से आगे है.

पिछले चुनावों में सबसे कम और ज्यादा मार्जिन वाली सीटें

2019 के लोकसभा चुनाव

सबसे ज्यादा मार्जिन से जीती हुई सीट- भीलवाड़ा -6,12,000- सुभाष बहेडिया
सबसे कम मार्जिन- जसकौर मीणा-78,444

2014 के लोकसभा चुनाव

सबसे ज्यादा मार्जिन से जीती हुई सीट- जयपुर शहर -5,39,345- रामचरण बोहरा
सबसे कम मार्जिन- मनोज राजोरिया-27,216

2024 के लोकसभा चुनाव

कुल 61.53% वोटिंग हुई दोनों चरणों में मिलाकर

जबकि 2019 में 66.07 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

वहीं 2014 में 63.11% वोटिंग हुई थी।

बीजेपी और कांग्रेस की बढ़त तेज

राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी व कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही है। बीजेपी 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है तो कांगेस 8 सीटों पर आगे दिख रही है। शेष तीन सीट में से एक-एक सीट पर CPI (एम), आरएलटीपी और BAP पार्टी के उम्मीदवार आगे दिख रहे हैं।

 

 

 

 

Ad Image
Latest news
Related news