Thursday, November 21, 2024

Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: क्या रविंद्र सिंह भाटी होंगे दिल्ली से दूर

जयपुर : राजस्थान में लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है। ऐसे में देखना है कि बीजेपी और कांग्रेस किसे मिलती है अधिक सीटें। प्रदेश में सभी 25 सीटों पर दो चरणों में मतदान संपंन्न हुए हैं। आज (4 जून) के नतीजों में ये आंकड़े बाहर आ जाएंगे लेकिन दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों की दिल की धड़कने अब धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो चुका हैं. थोड़ी ही देर में शाम तक रिजल्ट सबके सामने आएंगे। इस बीच बाड़मेर से बड़ी खबर सामने आई है।

रविंद्र सिंह भाटी 46777 मतों से पीछे

अभी तक के मतगणना के हिसाब से बाड़मेर से रविंद्र सिंह भाटी 46777 मतों से पीछे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल 204484 मत मिल चुके हैं.

25 लोकसभा सीटों में मतगणना जारी

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनू, सिकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-ढोलपुर, दौसा, नागौर, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बारमेड़, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भिलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां हैं. यहां दो फेजों में 19 और 26 अप्रैल को मतदाना कराया गया है. पहले चरण में 57.65 प्रतिशत और दूसरे चरण में 65.03 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला.

Ad Image
Latest news
Related news