जयपुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में रविवार को लगभग 165 कोरोना केस मिले हैं वहीं दौसा में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है.
प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
आपको बता दें कि राजस्थान में लगातार कोरोना के केस मिल रहे हैं. राज्य में रविवार के दिन 165 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं वहीं दौसा में कोविड पॉजिटिव होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक जयपुर में कोरोना के 54 मरीज मिले है इसके अतिरिक्त सिरोही में 2, उदयपुर में 9, सीकर में 2, नागौर में 14, चित्तौरगढ़ में 7, अलवर में 2, बीकानेर में 21, भीलवाड़ा में 5 केस, अजमेर में 1 कोरोना संक्रमित मिला है. जिनमे से 9 मरीजों की रिकवरी होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब राजस्थान में कुल 651 कोरोना संक्रमित मरीज हैं.
पहले भी अन्य जिलों से ली गई थी सैंपलिंग
इसके पहले कई क्षेत्रों से 1,398 सैंपलिंग लिए गए थे जो कुछ इस प्रकार हैं- सिरोही में 49, सवाईमोधपुर में 32, प्रतापगढ़ -4, उदयपुर- 97, नागौर- 58, कोटा- 208, पाली- 57 जोधपुर-81, झुंझुन-6, जालौर-1, जैसलमेर में 3, हनुमानगढ़ में 9, श्रीगंगानगर में 117, डूंगरपुर में 6, धौलपुर में 2, दौसा में 62, जयपुर-202, चित्तौडगढ़ में 28, बूंदी में 1, भीलवाड़ा- 32, भरतपुर-12, बाड़मेर-17, चूरू-18, बारां-13 बीकानेर-46, अलवर- 11, बांसवाड़ा में 57 मरीजों के सैंपल कलेक्ट किए गए। जिसमे 47 पेशेंट को रिकवर होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। वहीं मंगलवार को कुल 210 पॉजिटिव केस रिकॉर्ड किए गए जिसमे से 33 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.