जयपुर : वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने की वजह से आज रजस्थान के मौसम में बदलाव होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो घंटों में प्रदेश के अधिकांश जिलों के मौसम में बदलाव होने की आशंका है। प्रदेश के कुछ जिलों में थोड़ी ही देर में तेज आंधी-तूफ़ान व बारिश होने के आसार हैं। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, जोधपुर, जयपुर व अजमेर के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश की आशंका है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी होने के आसार हैं।
2 घंटों के अंदर तेज आंधी- तूफान
विभाग के मुताबिक, तंत्र का असर 8-9 जून को भी बीकानेर, अजमेर भरतपुर, कोटा, जोधपुर, जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में मेघगर्जन, आंधी व हल्की बारिश के रूप में जारी रहेगा। 10 जून से कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में आंधी बारिश की स्थिति बनी रहेगी। शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने के आसार हैं। वहीं विभाग ने बीकानेर, चूरू और नागौर में आगामी 2 घंटों के अंदर तेज आंधी- तूफान, वज्रपात और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
गुरुवार को शाम से बदला रहा मौसम
बीते दिन गुरुवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवा का दौर जारी रहा। शाम होते ही मौसम ने करवट ली। आंधी-तूफान शुरू हो गई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी व लू की स्थिति से थोड़ी राहत तो जरूर मिली है। लेकिन लोगों को धूलभरी हवा से परेशानी भी हुई। गुरुवार को बीकानेर शहरी क्षेत्र, लूणकरनसर, नाल आदि इलाकों में आंधी चली जबकि कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज हुई।