Thursday, November 21, 2024

Sarkari Jobs: BSF में ग्रुप बी और सी में आई सौ से ज्यादा पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख, जल्द करें अप्लाई

रायुपर। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। बीएसएफ की ओर से ग्रुप B और ग्रुप C के भीतर अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें अप्लाई करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून 2024 यानि आज निर्धारित की गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए एलिजीबल हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा है। वे बिना देरी के तुरंत ही बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस पेज पर भी आवेदन का लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके भी आप फॉर्म भर सकते हैं।

ग्रुप बी और सी में कुल 141 पदों पर भर्ती

इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए कुल 141 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती कुछ इस प्रकार है-
एसआई (स्टाफ नर्स): 14 पद

इंस्पेक्टर (लाइब्रेरियन): 2 पद

पैरा मेडिकल स्टाफ: 85 पद

SMT वर्कशॉप: 34 पद

टरिनरी स्टाफ: 3 पद

अप्लाई करने का तरीका

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना है। अब आपको जिस ग्रुप के पद के लिए आवेदन करना है उसके आगे दिए Apply Here लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आप नए पेज पर पहुंच गए होंगे। इस पेज पर मांगी गई सभी डिटेल सही से भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। इसके बाद आवेदकों को निर्धारित शुल्क जमा करके पूरी तरीके से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें। इस भर्ती में ग्रुप बी पदों पर आवेदन के साथ उम्मीदवारों को 247.20 रुपये एवं ग्रुप सी पदों पर आवेदन करने के लिए 147.20 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन राशि को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग की सहायता से शुल्क जमा कर सकते है। एससी/ एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती में शामिल होने के लिए कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। वह मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं

Ad Image
Latest news
Related news