Sunday, November 24, 2024

Liquor Smugglers: शराब तस्करों को किया गिरफ्तार,भय से लगातार बदल रहे थे ठिकाने

जयपुर। सिरोही में आबूरोड रीको पुलिस द्वारा शराब तस्करी के दो अलग-अलग मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहे थे। पुलिस से बचने के लिए बार-बार ठिकाने बदल रहे थे। दोनों आरोपी आबूरोड रीको थाना स्तर के टॉप-10 अपराधियों में शामिल हैं।

शराब मालिक को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, आबूरोड रीको थानाधिकारी सीताराम की अगुवाई में कांस्टेबल ओमप्रकाश, हेड कांस्टेबल केसाराम और मांगीलाल (मुख्य भूमिका), महेंद्र सिंह, साइबर सेल सिरोही के कांस्टेबल रमेश कुमार, सुरेश कुमार एवं नरेंद्र की टीम द्वारा बडोडा,जिला जैसलमेर निवासी मूल सिंह पुत्र कवरराज सिंह राजपूत, पुलिस थाना जैसलमेर सदर तथा आवल, पुलिस थाना अमीरगढ़, जिला पालनपुर निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र जैसल सिंह राजपूत को शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है। कड़ी मेहनत के बाद शराब तस्करी के मालिक को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया।

डर से फरार शराब मालिक

शराब तस्करी के मामले में आरोपी मूल सिंह को टॉप-10 अपराधियों की सूची में रखा गया। पुलिस के मुताबिक 20 अगस्त 2023 को मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान गुजरात पासिंग ट्रक से पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 981 कार्टन को जब्त कर लिया गया था। मामले में जब्त शराब का मालिक मूल सिंह करीब एक साल से फरार चल रहा था। जिसकी तलाशने करने के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया था, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी के डर से लगातार ठिकाने बदल रहा था। शराब के मालिक को अपराधियों की टॉप-10 की सूची में रखा गया था।

Ad Image
Latest news
Related news