Thursday, November 21, 2024

Drowned: भारी बारिश के बीच पानी में डूबे 2 युवक, गलता कुंड में गए थे नहाने

जयपुर। राजधानी में भारी बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में जयपुर में 135 मिली मीटर बारिश हो चुकी है। सोमवार को गलता कुंड में नहाने गए 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई। सिविल डिफेंस की टीम ने एक व्यक्ति को बाहर निकाल लिया। व्यक्ति की पहचान राहुल नाम से हुई। उसकी मौत हो चुकी है। दूसरे व्यक्ति का नाम सोनू है जिसकी तलाश जारी है।

बारिश के लिए अलर्ट जारी

मौसम केंद्र ने जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अधिक भारी बारिश (200 मिमी से अधिक) के लिए रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज जयपुर, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा, कोटा, बांरा और बूंदी जिलों के लिए अत्यंत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

जिला क्लेक्टर की चेतावनी

जिला क्लेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने लगातार वर्षा और विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव को देखते हुए जिलेवासियों से अपील की है कि जलभराव क्षेत्रों नदी, नालों, पोखरों एवं नहरों के आस-पास भ्रमण, नहाने नहीं जाएं, परिजन विशेषकर बच्चों को भी नहीं जाने दें।

Ad Image
Latest news
Related news