Friday, November 8, 2024

Campaign: राजस्थान में शिक्षा विभाग की नई मुहिम, परीक्षा में अतिरिक्त अंक पाने के लिए लगाने होंगे पौधे

जयपुर। केंद्र सरकार द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाया गया था। जिसके तहत राजस्थान में शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग में भी इसे लागू किया था। इसके तहत छात्रों को और छात्र के अभिभावकों से भी पेड़ लगाने की अपील की थाी।

कक्षाओं के मुताबिक मिलेंगे नंबर

अब शिक्षा विभाग ने इसको ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब छात्रों को वृक्षारोपण और उसकी देखभाल करने के लिए परीक्षा में अतिरिक्त अंक दिये जाएंगे। शिक्षा विभाग ने वृक्षारोपण और उसकी देखभाल करने के लिए छात्रों को अतिरिक्त अंक देने का निर्णय लिया है। वहीं अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों को उनकी कक्षा के मुताबिक ही अंक दिए जाएंगे।

कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों को कुल 10 अंक दिये जाएंगे।

कक्षा6वीं और 7वीं के छात्रों को 10 अंक दिये जाएंगे।

कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को 7 अंक दिये जाएंगे।

कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को 7 अंक दिये जाएंगे।

एसी वालों को लगाने होंगे 50 पौधे

यह अंक छात्रों को उनके होने वाले परीक्षा में दिए जाएंगे। इसके तहत पौधारोपण करने और कराने के लिए एक्सट्रा मार्क्स दिए जाएंगे। वहीं पौधे की देखभाल और पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में भाग लेने पर भी अंक दिए जाएंगे। यह अंक उनके काम के मुताबिक दिये जाएंगे। राज्य सरकार ने अलग-अलग वर्गों को पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया है। मोटरसाइकिल चलाने वाले 5 पौधे, कार वाले 10 पौधे और जिनके घरों में एसी लगे हैं, वे लोग 50 पौधे लगाएंगे।

टीचरों को भी लगाने होंगे पौधे

पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी के मालिक 300 पौधे व औद्योगिक इकाईयों में कर्मचारियों की संख्या के मुताबिक पौधे लगाए जाएंगे। स्कूली बच्चों को भी अपने परिवार के सदस्यों की संख्या के मुताबिक पौधे लगाने होंगे। द्वितीय श्रेणी के टीचर 10, तृतीय श्रेणी के टीचर 5 और फर्स्ट ग्रेड के टीचर 15 पौधे लगाएंगे।

Ad Image
Latest news
Related news