Sunday, November 24, 2024

राजस्थान में फिर चलाई गई तबादला एक्सप्रेस, एकसाथ इतने अफसरों का ट्रांसफर

जयपुर: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने रविवार देर रात 58 IPS अधिकारियों के साथ 22 IAS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इस सूची में पांच जिलों के जिला अधिकारी शामिल हैं। वहीं 15 जिलों के SP भी बदले गए हैं ,इसके साथ-साथ आठ आईएएस अधिकारियों और 4 आईपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। देखें लिस्ट

सितंबर के पहले सप्ताह में भी हुआ था ट्रांसफर

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने इससे पहले सितंबर महीने के पहले सप्ताह में बड़े लेवल पर नौकरशाही में फेरबदल किया था. इस दौरान 108 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया था, जिसमें 12 जिलों के जिला अधिकारी का ट्रांसफर किया गया था. भजनलाल सरकार के फैसले पर राजस्थान कार्मिक विभाग ने एक बार फिर IAS – IPS अफसरों की तबादला लिस्ट जारी की है.

इन IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

कार्मिक विभाग की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक इन आईएएस अफसरों का नाम लिस्ट में अंकित है। अफसरों में भवानी सिंह देथा को लगाया प्रमुख सचिव आयुर्वेद, राजेंद्र विजय को संभागीय आयुक्त कोटा, हरिमोहन मीणा को लगाया प्रबंध निदेशक, अंबरीश कुमार सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग, उर्मिला राजोरिया को सचिव प्रशासनिक सुधार, डॉ. प्रतिभा सिंह को संभागीय आयुक्त जोधपुर, राजस्थान वित्त निगम.

इनका भी किया गया तबादला

राजस्थान ऊर्जा विकास, IT सर्विसेज, पुखराज सैन को जिला कलेक्टर डीडवाना-कुचामन, शुभम चौधरी को जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर, ओमप्रकाश कसेरा को प्रबंध निदेशक, भंवरलाल को लगाया प्रबंध निदेशक, राजस्थान शहरी पेयजल, राजेंद्र कुमार वर्मा को प्रबंध निदेशक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पीयूष समरिया को कार्यकारी निदेशक, बालमुकुंद असावा को जिला राजसमंद का जिला अधिकारी बनाया है.

Ad Image
Latest news
Related news