Wednesday, October 2, 2024

CM Bhajanlal: गांधी जंयती के मौके पर सीएम भजनलाल ने गांधी जी की प्रतिमा को अर्पित किए पुष्प

जयपुर। सीएम भजन लाल शर्मा सचिवालय पहुंचे। इस दौरान वहां डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा, ग्रह राज्य जवाहर सिंह बेढ़म, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, मंत्री झाबर सिंह खर्रा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ,सुरेश सिंह रावत, राज्य मंत्री मंजू बाघमार समेत कई अन्य मंत्री सचिवालय में उपस्थित रहें।

सीएम के साथ अन्य मंत्री मौजूद

महात्मा गांधी की जयंती पर के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं सीएम भजनलाल शर्मा ने सचिवालय पहुंचकर गांधी जी की प्रतिमा पर फूल अर्पित करें। बता दें कि कार्यक्रम में डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा, ग्रह राज्य जवाहर सिंह बेढ़म, मंत्री झाबर सिंह खर्रा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर , राज्य मंत्री मंजू बाघमार, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ,सुरेश सिंह रावत सहित कई अन्य मंत्री सचिवालय में सीएम के साथ रहे।

मीडिया से कही बड़ी बात

प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने सचिवालय में मुख्य भवन पर रामधुनी सुनी। इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा मीडिया से बातचीत की। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले तो मैं आप सभी को गांधी जंयती पर बधाई देता हूं। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मैं कह सकता हूं कि राष्ट्र के लिए दोनों का योगदान में अहम रहा। महात्मा गांधी ने जो रास्ता दिखाया उस पर हमारा देश आगे बढ़ रहा है। उनके सिद्वांतो पर केवल हमारा देश ही नहीं पूरा विश्व चल रहा है। मैं उन्हें कोटि- कोटि नमन करता हूं।

Ad Image
Latest news
Related news