Saturday, November 23, 2024

राजस्थान के लोगों को आज मिलेगी गुड न्यूज़, 60 हजार पदों पर भर्ती का होगा ऐलान

जयपुर: राजस्थान में आज सोमवार शाम तक बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर आ सकती है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड साठ हजार पदों के लिए भर्ती परीक्षा कब आयोजित करेगा और परिणाम कब जारी होंगे? पूरी संभावना है कि आज शाम या कल तक इसका खुलासा हो जायेगा.

दशहरे पर हुई थी घोषणा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने दशहरे पर घोषणा की थी कि साठ हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती परीक्षा का कैलेंडर 15 अक्टूबर तक जारी कर दिया जाएगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2025 से मार्च 2026 तक होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर 15 अक्टूबर तक जारी कर देगा। उम्मीद यह भी है कि यह कैलेंडर 14 अक्टूबर को भी जारी हो सकता है।

अध्यक्ष आलोक राज ने ट्वीट कर दी जानकारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि ‘सभी से फीडबैक लिया गया.’ उसके आधार पर, हम परीक्षा कैलेंडर में परिणाम की तारीखों की भी घोषणा करेंगे। इसमें हम तीन से पांच महीने में परीक्षा के नतीजे घोषित कर देंगे. ”इसमें सिंगल शिफ्ट परीक्षा का रिजल्ट तीन महीने में, मल्टीपल शिफ्ट परीक्षा का रिजल्ट चार महीने में और टेक्निकल परीक्षा का रिजल्ट पांच महीने में जारी किया जाएगा.

Ad Image
Latest news
Related news