जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी का युवा बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं। कृषि विभाग में नौकरी को लेकर इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विज्ञप्ति जारी की है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कृषि विभाग के विभिन्न 14 पदों के लिए 241 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाएंगे।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
नोटिफिकेशन के मुताबिक, 241 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2024 से आरंभ होगा। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2024 की रात 12 बजे तक होगी। वहीं उम्मीदवारों को आवेदन से पहले ऑफिशियली नोटिफिकेशन को अच्छे तरीके से पढ़ लेना चाहिए। उसके बाद ही आवेदन करना चाहिए। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर करें।
इन पदों पर होगी भर्ती
सहायक कृषि अधिकारी (एनएसए)- 115 पद
कृषि अनुसंधान अधिकारी- 98 पद
सांख्यिकी अधिकारी- 18 पद
सहायक कृषि अधिकारी (एसए)- 10 पद
आवेदन का शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर, सामान्य, अति पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर को 600 रुपये शुल्क चार्ज के रुप में देने होंगे। वहीं आरक्षित वर्ग जैसे SC/ST/OBC नॉन क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर) को 400 रुपये का अदा करने होंगे। दिव्यांग उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे।