Thursday, November 21, 2024

Accident: दिवाली में एक बड़ा हादसा, पटाखे से जला पैर और प्राइवेट पार्ट

जयपुर। राजस्थान के अलवर शहर में दिवाली के दिन पटाखे चलाते समय एक बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक 15 साल लड़का अपने दोस्तों के साथ पटाखे जला रहा था। उसने अपनी जेब में कई सारे पटाखे रखे हुए थे। वह हाथों में दिया पटाखों को फोड़ रहा था, लेकिन अचानक वह दीया उसके हाथ से गिर गया और उसकी चिंगारी से जेब में रखे पटाखे फट गए।

पैर बुरी तरह से झुलस गया

जिससे बच्चे का पैर और प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से झुलस गया। घायल बच्चे को आनन-फानन में उसके घरवालों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि अब उसकी हालत में सुधार है। घायल छात्र की पहचान नैतिक के रुप में हुई है। नैतिक 9वीं कक्षा में पढ़ता है। उसके बड़े भाई हरीश का कहना है कि दिवाली की रात 11 बजे उसका छोटा भाई नैतिक दूसरे बच्चों के साथ पटाखे जला रहा था।

पटाखे खुले आम बिक रहे हैं

नैतिक ने जेब में छोटे बम रखे हुए थे और हाथ में दीपक लेकर पटाखे फोड़ रहा था। वह दीया अचानक से उसके पैर पर गिरा और चिंगारी जेब में रखे पटाखों पर पड़ी और वह फट गए। जिससे यह हादसा हो गया। इस हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गया है। घायल छात्र के भाई ने नाराजगी जताई और कहा कि पटाखों पर प्रतिबंध के बाद भी बड़ी आसानी से पटाखे बिक रहे हैं। हरीश ने कहा, “हमें इतनी परेशानी इसलिए हो रही है क्योंकि सरकार पटाखों पर सख्त नहीं है। बैन होने के बावजूद पटाखे खुले आम बिक रहे हैं। हर दुकान और रेहड़ी पर पटाखे बिक रहे हैं। “

Ad Image
Latest news
Related news