Thursday, November 21, 2024

Dengue: राजस्थान में डेंगू का खतरा, मरीजों की संख्या 10 हजार पार

जयपुर। राजस्थान में इन दिनों डेंगू का प्रकोप जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो चुकी है। राजधानी जयपुर में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए है। जहां डेंगू के 1191 मरीज अब तक पाए गए है। वहीं उदयपुर में 1077 और बीकानेर में 803 मामले डेंगू के हैं।

मरीजों के लिए खास व्यवस्था

राजस्थान के कई शहरों में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। कोटा में भी डेंगू रोगियों की संख्या 330 के करीब है। इसके चलते दीपावली के मौके पर भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। हॉस्पिटल में रोगियों के इलाज के लिए 24 घंटे स्टाफ को तैनात किया गया है। कोटा में अब तक डेंगू से 2 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जिसके बाद से लगातार कलेक्टर डेंगू की रोकथाम को लेकर खास निर्देश जारी कर रहे हैं। मरीजों की मॉनिटरिंग के लिए भी खास व्यवस्था की गई है।

मरीजों की संख्या में वृद्धि

बीकानेर में भी डेंगू के मरीज़ों की संख्या 800 पार हो गई है। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में भी डेंगू से निपटने के लिए पूरी तैयारियां हैं। दूसरी ओर, मलेरिया के तेजी से बढ़ते मामलों ने भी विभाग को चिंता में डाल दिया है। पूरे प्रदेश के कुल मामलों में से 25 प्रतिशत मरीज अकेले बाड़मेर से सामने आए है। हालांकि बीतें दिनों मलेरिया के मामलों में कुछ कमी आई है, लेकिन डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है। वहीं डेंगू के मरीज को रिकवरी के लिए 4 से 5 दिन जरूरी माने जाते है।

Ad Image
Latest news
Related news