Tuesday, November 5, 2024

Animal Fair: अतंर्राष्ट्रीय पशु मेले की शुरूआत, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक

जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले में विश्व का सबसे प्रसिद्ध पुष्कर मेला का शुभारंभ होने जा रहा है। आज यानी 2 नवंबर से इसकी शुरूआत होने जा रही है। पशुपालन विभाग द्वारा श्री पुष्कर पशु मेला 2024 के लिए दफ्तर की स्थापना करने जा रही है। जिससे मेले की तैयारियों को आखिरी रुप दिया जा रहा है।

प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले 2024 में पर्यटन विभाग पशुओं के लिए अलग-अलग रोमांचक प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में कई प्रकार के नृत्य भी शामिल है। जैसे मेले में ऊंट नृ्त्य और घोड़ा नृत्य भी कराया जाएगा। प्रतियोगिता की बात करें तो ऊंट सजाओं प्रतियोगित, घोड़ा और ऊंट की दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं भी शामिल होंगी। जो इस मेले में चार चांद लगाने का काम करेंगी। इस पुष्कर मेले में पूरे भारत से पशुपाल अपने-अपने मवेशियों के सात इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आएंगे।

देश-विदेश से पर्यटक आएंगे

इस मेले को देखने के लिए देश-विदेश से कई पर्यटक आएंगे। बता दें कि काफी बड़ी संख्या में पर्यटक इस मेले को देखने के लिए पुष्कर आते है। मेले से जुड़े सभई आयोजन 9 नवंबर से शुरू होगी। यह मेला 15 नंवबर तक चलेगा। आज पुष्कर मेला में आने वाले पशुपालकों के लिए प्रशासनिक चौकियां भी लगाई जाएंगी। अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में पर्यटन विभाग की तरफ से कई तरह की खास तैयारी की गई है।

यात्रा को लेकर तैयारी पूरी

देवस्थान विभाग के द्वारा निकाली जाने वाली धार्मिक यात्रा के लिए उदासीन आश्रम, गायत्री शक्ति पीठ, ब्रह्मा कुमारी, गरीब नवाज दरगाह ने यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. यह यात्रा पशु मेले के शुभारंभ का सकेंते मानी जाती है।

Ad Image
Latest news
Related news