Thursday, November 21, 2024

Inflation: महंगाई के बीच राहत की खबर, 3 रुपए सस्ता मिल रहा पेट्रोल

जयपुर। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस बीच एक खुशखबरी सामने आई है। जहां जिओ बीपी नाम की एक प्राइवेट कंपनी ने अपने पेट्रोल पंप पर “हैप्पी आवर्स” स्कीम की शुरूआत की है। जिसमें दोपहर के समय में पेट्रोल 3 रुपये सस्ता मिल रहा है। जहां बूंदी में पेट्रोल की कीमत 104.94 रुपए प्रतिलीटर है।

हैप्पी आवर्स में मिलेगा सस्ता पेट्रोल

वहीं हैप्पी आवर्स में आपको पेट्रोल 101.94 रुपए प्रतिलीटर की कीमत पर मिलेगा। यह ऑफर देशभर में कंपनी के सभी पेट्रोल पंप पर लागू है। बूंदी के पेट्रोल पंप डीलर का कहना है कि इस स्कीम की शुरूआत 28 अक्टूबर से शुरू हुई है। यह स्कीम 19 नवंबर तक लागू रहेगी। जिसके तहत सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आने वाले ग्राहकों को पेट्रोल पर 3 रुपये की छूट दी जाएगी। जिओ बीपी कंपनी के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल 3 रुपए सस्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह स्कीम देशभर में कई जगहों पर चालू कर रखी है, जहां कंपनी के 1500 से ज्यादा पेट्रोल पंप हैं।

इन जगहों पर है फ्यूल स्टेशन

कोटा जिले के अनंतपुरा इलाके को छोड़कर ढाबादेह और रामगंजमंडी में भी एक फ्यूल स्टेशन है। वहीं बूंदी शहर में भी 1 फ्यूल पंप और 2 पेट्रोल पंप केशोरायपाटन और तालेड़ा में स्थित है। साथ ही झालावाड़ में झालावाड़ सिटी, खानपुर, अकलेरा, रायपुर और पचपहाड़ में भी कंपनी ने अपने फ्यूल स्टेशन स्थापित किए है। वहीं बारां जिले के शाहबाद इलाके में नेशनल हाइवे 27 पर पहाड़ी और कुशालपुरा में भी कंपनी फ्यूल स्टेशन लगा हुआ है।

Ad Image
Latest news
Related news