Tuesday, December 3, 2024

Religion: जिम ट्रेनर ने धर्म परिवर्तन कर महिला से रचाई शादी, मारपीट के बाद पैसे लेकर फरार

जयपुर। राजस्थान के जयपुर से महिला के साथ मारपीट और धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। महिला ने एक जिम ट्रेनर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले संज्ञान लिया है। इस मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासत तेज हो गई है।

महिला को लेकर कमिश्नर के पास पहुंचे

सोमवार को बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य एक महिला के साथ जयपुर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे। जहां उन्होंने जिम चलाने वाले दूसरे समुदाय के व्यक्ति पर महिला को प्रताड़ित करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। महिला की शिकायत के मुताबिक वह बीते 3 साल पहले मुंबई से जयपुर आई थी। उसकी मुलाकात उस समय उस आरोपी से हुई थी। जिससे महिला ने शादी कर ली। महिला का आरोप है कि व्यक्ति ने अपना असली नाम छुपाकर शादी रचाई।

व्यक्ति ने महिला को धोखा दिया

महिला ने यहा भी कहा कि मुझे इस व्यक्ति ने धोखा दिया है। व्यक्ति ने महिला को कभी नहीं बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है। उसने मुझे बुरी तरह से मारा और 15 लाख रुपए भी लूट लिए। इसके बाद वह मुझे और मेरी 2.5 साल की बेटी को अकेला छोड़कर चला गया। जयपुर के एसीपी कुंबर राष्ट्रदीप का कहना है कि हमने महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। हम इस मामले में जांच कर रहे हैं। महिला के साथ शिकायत दर्ज कराने आए बीजेपी विधायत बालमुकुंद आचार्य ने इसे लव जिहाद का मुद्दा बताया है।

महिला के पैसे लेकर भाग

उन्होंने कहा कि जयपुर के कई जिम ट्रेनर इसमें शामिल है। उन्होंने महिला को भोली-भाली लड़की बताया है। आरोपी ने उसे धोखा देकर शादी रचाई और उसकी साथ मारपीट भी की। बाद में उसके पैसे लेकर भाग गया।

Ad Image
Latest news
Related news