Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Rajasthan Politics: नरेश मीणा को पार्टी से किया बेदखल, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

Rajasthan Politics: नरेश मीणा को पार्टी से किया बेदखल, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

जयपुर। कांग्रेस ने नरेश मीणा को अपनी पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया है। पार्टी विरोधी कार्यशैली के चलते प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बर्खास्त को लेकर आदेश जारी किया है। कस्तूर मीणा को बनाया उम्मीदवार हरीश मीणा के सांसद […]

Advertisement
Naresh Meena
  • November 7, 2024 12:04 pm IST, Updated 11 months ago

जयपुर। कांग्रेस ने नरेश मीणा को अपनी पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया है। पार्टी विरोधी कार्यशैली के चलते प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बर्खास्त को लेकर आदेश जारी किया है।

कस्तूर मीणा को बनाया उम्मीदवार

हरीश मीणा के सांसद बनने के बाद खाली हुई देवली सीट से कांग्रेस ने कस्तूर मीणा को अपना उम्मीदवार बनाया है और मैदान में उतारा है। नरेश मीणा ने पार्टी से इस सीट से टिकट मांगी थी, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। अब नरेश मीणा यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। भारत आदिवासी पार्टी के समर्थन के बाद आदिवासी मतदाओं को नरेश अपनी तरफ खींचने का काम कर सकते हैं, जिससे कांग्रेस का समीकरण बिगड़ सकता हैं।

सेंधमारी का खतरा

कांग्रेस ने भी ऐसे में मीणा वोटर्स में सेंधमारी का खतरा बढ़ सकता है। भारत आदिवासी पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को समर्थन दे दिया है। बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल रोत ने समर्थन के लिए एक पत्र जारी किया था। सचिन पायलट ने एक दिन पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि पार्टी सबसे बड़ी होती है। सभी को अनुशासन में रहकर काम करना चाहिए। सातों सीट कांग्रेस ही जीतेगी। कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीणा को और बीजेपी ने राजेंद्र गुर्जर को टिकट दिया है।

त्रिकोणीय मुकाबला

नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के बागी नरेश मीणा ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है। इस बीच मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और आदिवासी पार्टी के बीच होगा।


Advertisement