जयपुर। राजस्थान के अजमेर में एक 19 साल के लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लड़का 11वीं कक्षा का छात्र है, लेकिन उसके काम किसी बड़े-बुजुर्ग से कम नहीं है। उसके कारनामे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। 19 साल के युवक ने 2 नंबर का काम करके इतनी धन-संपत्ति इकट्ठा कर ली है कि कैश को गिनने के लिए उसे मशीन खरीदनी पड़ी।
छात्र की पहचान हुई
छात्र की पहचान काशिफ मिर्जा के रुप में हुई है। काशिफ मिर्जा इंस्टाग्राम पर बहुत मशहूर है। रिपोर्ट के मुताबिक काशिफ ने सोशल मीडिया पर लोगो को अच्छी रिटर्न का लालच दिया। उसने 13 हफ्ते के भीतर ही 40 हजार रुपए के फायदे का लोगों को सपना दिखाया। 11वीं कक्षा के छात्र ने अपने फॉलोवर्सन से कहा कि अगर वो 99,9999 रुपए निवेश करेंगे तो उन्हें 13 हफ्तों के बाद उन्हें 1,39,999 रुपए का मुनाफा होगा। 3 महीने और और एक हफ्ते में 40 हजार रुपए का फायदा।
फॉलोवर्स को लगाया चूना
कई लोग सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की बातों में आ जाते हैं। इसकी का फायदा काशिफ ने उठाया। उसने अपने ही फॉलोवर्स को चूना लगाने का प्लान बनाया। पुलिस ने बताया कि वह झूठा वादा करके लोगों को अपने कमाई का जरिया बनाता था। लगभग 200 लोगों को उसने अपना शिकार बनाया। 200 लोगों को अपने जाल में फंसाकर 42 लाख रुपए की कमाई की। आरोपी छात्र की चालबाजी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि उसने पहले भी ललोगं को फायदा पहुंचाया था। इससे उसे और लोगों को शिकार बनाने में आसानी हुई।
छात्र से बरामद की मंहगी चीजे
जिन्हें उसने फायदा दिया उन्हें सोशल मीडिया के जरिए दूसरों को सामने पेश किया। इसी कारण लोग उसकी ठगी का शिकार हो गए। पुलिस ने जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। इतना कम उम्र में उसके पास से एक कार मिली है। कई फोन और लैपटॉप भी बरामद किए है। हैरानी की बात यह है कि छात्र के पास से नोट गिनने वाली मशीन भी थी।