Tuesday, December 3, 2024

Suspend: चुनाव आयोग का एक्शन, IPS किशन सहाय को पद से किया निलंबित

जयपुर। राजस्थान कैडर के आईपीएस किशन सहाय मीणा को उनके पद से निलंबित कर दिया है। किशन सहाय 2004 बैच के आईपीएस है। झारखंड में चुनाव ड्यूटी छोड़कर वापस आने पर उनके पर यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि चुनाव आयोग ने झारखंड के चुनाव में इनकी ड्यूटी लगाई, लेकिन बिना चुनाव आयोग को सूचना दिए वह झारखंड से वापस जयपुर लौट आए।

सोशल मीडिया पर सक्रिय

बिना चुनाव आयोग को सूचना दिए वह जयपुर लौट आए जिस वजह से उन पर यह कार्रवाई की गई और उन्हें उनके पद से निलंबित कर दिया गया। किशन सहाय मीणा को चुनाव ड्यूटी में लापरवाही करने के कारण चार्जशीट दी गई है। बता दें कि किशन सहाय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। अपनी पोस्टों को लेकर वह अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनते हैं। हाल ही में किशन सहाय का एक पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।

भगवान को बताया कल्पना

उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए ईश्वर, भगवान, गॉड, अल्लाह और वाहेगुरू को मनगढंत बताया था। उन्होंने कहा था कि भगवान या अल्लाह होते तो वो भारतीय को गुलाम नहीं बनने देते। धार्मिक अंधविश्वासों जैसे भगवान, अल्लाह, गॉड, वाहेगुरु , देवी-देवता, स्वर्ग-नरक, फरिश्ते, जन्नत-झहन्नुम, भूत-प्रेत, जिन्न,डाकण आदि को केवल एक प्रकार से नहीं बल्कि बहुत प्रकार से खंडन किया जा सकता है। क्योंकि ये है ही नहीं। ये केवल कल्पना है और मनगंढ़त बाते।

Ad Image
Latest news
Related news