Sunday, November 24, 2024

राजस्थान: प्रदेश में तीसरा पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, जल्द मिलेगा गर्मी से छुटकारा

जयपुर। राजस्थान में कुछ दिनों से मौसम शुष्क रहने की वजह से गर्मी के स्तर में इजाफा देखने को मिल रहा है लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर तीसरे पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की बात कही है. जिसके बाद 16 अप्रैल से कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.

तीसरा पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रीय

आपक बता दें कि राजस्थान में काफी समय से मौसम शुष्क रहा था जिस वजह से गर्मी का स्तर लगातार बढ़ गया था. जिससे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था.गर्मी से प्रदेशवासियों को हो रही परेशानी के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर सुनाई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हो रहा है. यह अप्रैल महीने में सक्रिय होने वाला तीसरा पश्चिमी विक्षोभ है जो सक्रिय हो रहा है. मौसम विभाग ने कहा कि 16 अप्रैल से राजस्थान के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. जानकारी के मुताबिक जोधपुर संभाग, बीकानेर समेत 10 जिलों में बारिश होने की पूरी आशंका है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि इसके अगले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल तक प्रदेश में न्यूतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

मौसम शुष्क होने से बढ़ा तापमान

राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की वजह से धूप में तेजी होती जा रही है. जानकारी के मुताबिक गुरूवार के दिन प्रदेश के आठ जिलों के तापमान ने 40 डिग्री सेल्सियस का आकड़ा छू लिया था. वहीं तेज धूप के कारण तापमान करीब 2 डिग्री तक बढ़ गया था. वहीं राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया था.

Ad Image
Latest news
Related news