जयपुर। राजस्थान में 7 सीटों पर हुए उपचुनाव का आज रिजल्ट आएगा। सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो गई है जो देर शाम तक चलेगी। अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर 6 चरणों के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। अलवर सीट से कांग्रेस आगे चल रही है। कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान 2000 वोटों से नंबर 1 पर हैं।
देवली-उनियारी से राजेंद्र गुर्जर आगे
खींवसर विधानसभा सीट हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल 5118 वोटों से पिछड़ रही हैं। इस सीट पर भाजपा के रेवंत राम डांगा को अब तक 29743 वोट मिल चुके हैं। वहीं कनिका को केवल 24625 वोट मिले हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार रतन चौधरी 1220 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। टोंक जिले के ‘थप्पड़कांड’ वाली देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर ने लीड बनाई है। वह 16 हजार 852 वोट से आगे हैं। दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा हैं, जिन्हें अभी तक 8 हजार 635 वोट मिल चुके हैं।
झुंझुनू सीट से बीजेपी के प्रत्याशी आगे
राजेंद्र गुर्जर को अब तक 25 हजार 487 वोट प्राप्त हुए हैं। साल 2013 के बाद एक बार फिर से राजेंद्र गुर्जर बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही हैं। उस समय इस सीट पर उन्होंने 29 हजार से ज्यादा वोट प्राप्त किए थे, जो कि है उस समय की इस सीट पर सबसे बड़ी जीत थी। झुंझुनू सीट पर 7 चरणों की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। इस सीट से बीजेपी के राजेंद्र भांबू 7478 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा हैं। वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अमित ओला बने हुए हैं।
किरोड़ी लाला मीणा के भाई पिछड़े
राजस्थान उपचुनाव में हॉट सीट दौसा से कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर 4 चरणों की गिनती पूरी हो चुकी है। इस सीट से कांग्रेस के डीसी बैरवा 1352 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। आरएलपी का ‘गढ़’ कही जाने वाली खींवसर विधानसभा सीट से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका पीछे रह गई हैं। इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार रेवंत राम डांगा 5400 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। चौरासी और सलूंबर में बीजेपी के उम्मीदवार सबसे आगे चल रहे हैं।
राजेंद्र गुढ़ा ने बनाई बढ़त
झुंझुनू विधानसभा सीट पर 4 राउंड की मतगणना जारी है, जिसमें सामने आया कि निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा 278 वोटों से बढ़त बनाई है। वहीं बीजेपी के उम्मदीवार राजेंद्र भांबू 11859 वोटों के साथ दूसरे नंबर हैं। वहीं कांग्रेस के अमित ओला 7333 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार है। चौरासी सीट से उम्मीदवार अनिल कटारा ने 6676 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं सलूम्बर से भारतीय आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार जितेश कटारा 4000 वोट से लीड में हैं।