Advertisement

Cried: आर्यन की मौत पर फूट-फूटकर रोए जगमोहन मीणा

जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले से दुखी करने वाली खबर सामने आई है। जहां दौसा जिले के कालीखाड़ गांव में बोरवेल में फंसे 5 साल के मासूम की मौत हो गई है। बोरवेल में फंसे आर्यन को 56 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया। बाहर निकालने के बाद आर्यन को एम्बुलेंस में […]

Advertisement
Cried
  • December 12, 2024 12:39 pm IST, Updated 10 months ago

जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले से दुखी करने वाली खबर सामने आई है। जहां दौसा जिले के कालीखाड़ गांव में बोरवेल में फंसे 5 साल के मासूम की मौत हो गई है। बोरवेल में फंसे आर्यन को 56 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया। बाहर निकालने के बाद आर्यन को एम्बुलेंस में तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

रेस्क्यू के दौरान रुके

अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद आर्यन के घर कोहराम मचा हुआ है। मासूम के घर गुरुवार सुबह लोगों की भारी भीड़ लग गई। वहीं परिवार को ढाढ़स बंधाने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान जगमोहन मीणा आर्यन के परिजनों के साथ रोते हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले जगमोहन मीणा पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लगातार घटनास्थल पर रुके थे।

मजदूरी करके पेट पालते थे

वह मासूम के सही सलामत बाहर निकालने का इंतजार कर रहे थे। वहीं, इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने ऐलान किया था कि इस ऑपरेशन के लिए विभाग ने 10 लाख रुपये दिए हैं। बता दें, मृतक आर्यन के 5 भाई-बहन थे, जिसमें से मासूम सबसे छोटा था। उसके एक भाई विजय की तीन साल पहले ही किसी बीमारी से मौत हो गई। अब वे चार भाई और एक बहन हैं। पिता जगदीश कृषि और मजदूरी का काम करके पेट पालते थे।


Advertisement