Friday, November 22, 2024

कोजाराम हत्याकांड: बाड़मेर में दलितों ने निकाला मौन जुलुस, मौत के 48 घंटे बाद भी नहीं उठाया शव

राजस्थान के बाड़मेर जिले में 12 अप्रैल को एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से ही लोग काफी आक्रोशित हैं। आज डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर मौन जुलूस निकाल कर अपना विरोध जताया। उनकी मांग है कि पीड़ित परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता और परिवार को सरकारी नौकरी दी जाए।

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार 12 अप्रैल को गिराब थाना के अंतर्गत असाड़ी गांव में दलित युवक कोजाराम की पड़ोसियों ने पीट-पीटकर मर्डर कर दिया था। इसके बाद अंबेडकर जयंती पर शुक्रवार को शहर में अलग-अलग जगह श्रद्धांजलि प्रोग्राम आयोजित हुए। इसके अलावा अलग-अलग जयंती समारोह आयोजन कमेटियों की ओर से होने वाली जयंती सभाओ को स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार को सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग अंबेडकर सर्किल, चौहटन रोड, अंबेडकर सर्किल पुराना आरटीओ ऑफिस पहुंचे। इस दौरान अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए गए। अंबेडकर सर्किल पर एएसपी नितेश आर्य सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

जस्टिस फॉर कोजाराम के लिए निकली रैली

अंबेडकर सर्किल से रैली निकाली गई। हाथों में जस्टिस फॉर कोजाराम के बैनर लिए चलते नजर आए। वहीं हाथों में झंडी बड़ी संख्या में युवा साथ में चले। रैली अंबेडकर सर्किल से रवाना हुई जो ढाणी बाजार, इलोजी मार्ग, पुरानी सब्जी मंडी, स्टेशन रोड, अहिसा सर्किल होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए हॉस्पिटल पहुंची। वहां कोजाराम को न्याय दिलाने के लिए धरना स्थल बैठे।

कोजाराम हत्याकांड के विरोध में सभा स्थगित

कोजाराम मर्डर मामले को लेकर अंबेडकर जयंती समारोह आयोजन समितियों ने सभाओं को स्थगित कर दिया है। श्रद्धांजलि के बाद लोग जुलूस निकाल धरने स्थल पर पहुंचे। इस दौरान बड़ी युवा हाथों में धर्म झंडी लेकर निकले। जुलुस धरना स्थल पर पहुंचा। दलित युवक के हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी की मांग को समर्थन देंगे। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग इस धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे।

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

अंबेडकर सर्किल पर श्रद्धांजलि प्रोग्राम के समय बड़ी संख्या में पुलिस का जाब्ता तैनात रहा। पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपस के जिलों से भी अतिरिक्त बल बुलाया है। वहीं अंबेडकर सर्किल से रैली के साथ भी पुलिस साथ में तैनात रही।

Ad Image
Latest news
Related news