Wednesday, December 25, 2024

IT: छापेमारी में आयकर ने बरामद किया करोड़ों का माल, साथ ही पकड़ा क्रिप्टोकरेंसी खाता

जयपुर। राजधानी में टेंट कारोबारी और इवेंट कंपनी से संबंधित व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी रविवार की रात को खत्म हुई है। आयकर अधिकारियों को छापेमारी के दौरान 9.65 करोड़ रुपए कैश मिले हैं। साथ ही 12.61 किलो सोने-चांदी के गहने भी बरामद किए हैं। गहने की कुल कीमत 10.25 करोड़ रुपए है।

ईडी ने कई ठिकानों पर मारा छापा

ईडी की टीम ने जयपुर में जय ओबराय कैटर्स, तालुका टेंट हाउस, भावना चारण, मेपसोर, आनंद खंडेलवाल के कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। इसमें होटल संचालकों, रिसोट्‌र्स, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, वेडिंग प्लानर, कैटरर्स, फ्लोरिस्ट की मिली भगत है। आयकर विभाग की जांच में पता चला कि लग्जरी शादियों और डेस्टिनेशन वेडिंग में विभिन्न सेवा देने वाली ये सभी कंपनियां जीएसटी नहीं भर रही थीं। यह जीएसटी का पैसा बचा रही थी।

गुरुवार से शुरू हुई रेड की शुरूआत

इसी के कारण गुरुवार सुबह 7:30 बजे इवेंट कंपनियों, टेंट हाउस, डेकोरेशन और कैटरिंग से संबंधित व्यापारियों के 22 ठिकानों पर रेड की गई थी। सभी जगह टैक्स चोरी के सबूत सामने आए हैं। रविवार को 16 ठिकानों पर आयकर की रेड पूरी हो गई। आयकर विभाग के अधिकारी रविवार देर रात तक तालुका टेंट हाउस समूह के मालिक राजकुमार तालुका के दो ठिकानों, मेपसोर एक्सपेरिएंटल वेडिंग के मुकेश शर्मा, अखिलेश शर्मा, प्रितेश शर्मा के दो ठिकानों और इंडियन वेडिंग प्लानर के आनंद खंडेलवाल के दो ठिकानों पर छापेमारी करते रहे।

क्रिप्टोकरेंसी पासवर्ड देने किया मना

सूत्रों के मुताबिक आयकर अधिकारियों ने छापेमारी में एक क्रिप्टो करेंसी खाता भी बरामद किया है। इससे संबंधित करदाता ने क्रिप्टोकरेंसी खाते का पासवर्ड देने से मना कर दिया। इस पर अधिकारियों ने खाते का संचालन करने वाली एजेंसी को यह खाता फ्रीज करने के आदेश दिए हैं। राजस्थान में हुई छापेमारी की कार्रवाई में यह पहला मौका है, जब किसी करदाता के यहां अधिकारियों ने क्रिप्टोकरेंसी खाता पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

Ad Image
Latest news
Related news