Thursday, December 26, 2024

Tortured: स्कूल में बच्चों को किया बुरी तरह से प्रताड़ित, पीटने के बाद स्कूल की छत्त से फेंका बाहर

जयपुर। करौली के गढ़ी बांधवा के रहने वाले 14 साल के छात्र की स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का नाम दिलराज था जो सलेमपुर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की सातवीं कक्षा में पढ़ता था। वह स्कूल के ही हॉस्टल में रहता था। 21 दिसंबर को उसकी मौत की खबर सामने आई।

शरीर पर गहरी चोट थी

परिवार वालों का आरोप है कि स्कूल में उसे बेहरमी से पीटा गया है। पीटने के बाद उसे छत से नीचे फेंक दिया गया। जिससे उसके शरीर पर गहरी चोट आई है, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी घरवालों को नहीं दी। परिवारवालों को जब इस बात का पता चला तब तक स्थिति काफी बिगड़ गई थी। जब उसे इलाज के लिए ले जाया तो रास्ते में उसे दम तोड़ दिया। इस मामले में पिता रामवतार का कहना है कि दिलराज का इसी साल इस स्कूल में दाखिला करवाया था।

2 महीने बाद घर आया था

2 महीने बाद अक्टूबर में वह आखिरी बार घर आया था। तब उसने कहा था कि स्कूल में उसकी बहुत पिटाई होती है। उसे बुरी तरह से परेशान करते हैं। तब दिलराज ने कहा था कि वह अगले साल इस स्कूल में नहीं पढ़ेगा। जैसे तैसे समझा कर उसे वापिस स्कूल भेजा था। हमें क्या पता था कि दिलराज सही सलामत सिर्फ इसी बार ही घर लौटा था। अगली बार वो नहीं उसकी लाश घर आएगी। दिलराज के ही गांव के रहने वाले भंवर ने बताया कि 13 दिसंबर को दिलराज को स्कूल में टॉर्चर किया गया था।

बच्चे के साथ मारपीट की गई है

इसके बाद 16 दिसंबर को दिलराज ने किसी दूसरे बच्चे का फोन लेकर घर पर फोन किया था तब वो काफी डरा हुआ था। रोते हुए उसने बताया था कि उसके साथ मारपीट की गई और उसे गड्ढे में गिरा दिया। जिससे उसको काफी चोट आई है। रोते हुए उसने कहा उसकों बहुत दर्द हो रहा है,लेकिन उसका इलाज नहीं कराया जा रहा। इतना ही नहीं, जब पिता ने कहा कि वो स्कूल संचालक से बात करेंगे तो दिलराज और डर गया। उसने बोला कि सर से कुछ मत कहना, नहीं तो फिर मारेंगे।

बच्चो को टारगेट बनाया

पिता रामवतार का कहना है कि उनके बच्चे को काफी प्रताड़ित किया गया। उसने प्रताड़ित होने की सूचना घर पर दे दी थी इसलिए उसे टारगेट किया गया। बच्चो को इतना प्रताड़ित किया गया कि उसे मौत के घाट उतार दिया।

Ad Image
Latest news
Related news