Thursday, December 26, 2024

Fire Incident: जयपुर में हुए अग्निकांड में अब तक 17 लोगों की मौत, 2 ने तोड़ा दम

जयपुर। LPG टैंकर ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलसी युवती समेत 2 और लोगों ने बुधवार को सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली। इसी के साथ पिछले चार दिन में इस हादसे में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। इसमें एक पूर्व IAS भी शामिल हैं। जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 दिसंबर की सुबह यह हादसा हुआ था। जिसे अग्निकांड का नाम दिया गया।

शव को मॉर्च्युरी में रखवाया

बुधवार सुबह लगभग 4 बजे विजेता प्रतापगढ़ के निवासी और सुबह करीब साढ़े नौ बजे विजेंद्र ने भुरीबड़ाज के एक अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया है। विजेता और विजेंद्र इस हादसे में प्रतिशत झुलसे थे। गंभीर रूप से झुलसे 16 मरीजों का अभी सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल के बर्न वॉर्ड में इलाज जारी है। दोनों के शव SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव को परिवार वालों को सौंपे जाएंगे।

गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर

मंगलवार (24 दिसंबर) को भी 2 लोगों की मौत हुई थी। इसमें एटा के रहने वाले नरेश बाबू और हरियाणा के यूसुफ शामिल हैं। SMS हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर राकेश जैन ने बताया कि अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को 2 लोगों की मौत के बाद बुधवार को भी सुबह 2 लोगों की जान चली गई, जिनमे एक महिला और एक युवक शामिल है। अब 2 गम्भीर रूप से घायल मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा है।

5 लोगों को किया डिस्चार्ज

इस हादसे में झुलसे कुल 16 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अतिरिक्त कुल 5 अन्य मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। 3 लोगों को सोमवार को और 2 को मंगलवार को हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई है।

Ad Image
Latest news
Related news