Sunday, January 5, 2025

Temple: नए साल पर खाटूश्याम मंदिर में दर्शन के खास इंतजाम, रुट में किया परिवर्तन

जयपुर। सीकर ज‍िला कलेक्‍टर मुकुल शर्मा और एसपी भुवन भूषण ने 29 द‍िसंबर को खाटूश्‍यामजी मंदिर पहुंचे। जहां पहुंचकर जिला कलेक्टर ने व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लि‍या। नए साल पर लाखों श्रद्धालु खाटू श्‍याम के दर्शन करने के ल‍िए राजस्थान आएंगे। भक्तों की सुरक्षा में पुल‍िस प्रशासन मुस्‍तैद है। 4 आरएसी बटाल‍ियान समेत एक हजार सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी यहां लगाई गई हैं।

मंदिर के रुट में किया परिवर्तन

प्रशासन नए साल पर दर्शन के ल‍िए नए मार्ग का प्रयोग करेगा। रींगस रोड़ से डायवर्जन की ओर मंद‍िर जाने वाली भीड़ कम होगी। एसपी ने बताया क‍ि पहले लोग रींगस रोड से ही दर्शन के लिए आते थे। अब भीड़ चारों तरफ से आती हैं। दांता रोड से होते हुए भीड़ को लखदातार मैदान पहुंचाने का प्रयोग इस बार प्रशासन के ऊपर है। व्‍यवस्थाओं का दर्शन करने के बाद डीएम मुकुल शर्मा और एसपी ने बाबा खाटू श्‍याम के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

VIP दर्शन पर प्रतिबंध

श्रीश्‍याम मंद‍िर कमेटी ने बताया क‍ि 30 द‍िसंबर से 2 जनवरी 2025 दोपहर तक बाबा श्‍याम के न‍ियम‍ित दर्शन होंगे। इस दौरान VIP दर्शन पर प्रतिबंध होगा। केवल वास्‍तव‍िक VIP और VVIP ज‍िनका प्रोटोकॉल न‍िह‍ित और सूच‍िबद्ध है, उन्हें ही दर्शन की अनुमति होगी। पुल‍िस और प्रशासन प्रोटोकॉल को तहत भगवान के दर्शन करवाए जाएंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी न्यू ईयर के मौके पर बाबा श्याम का दिल्ली, कोलकाता से मंगवाए गए रंग बिरंगी फूलों से विशेष श्रृंगार करेंगे।

भीड़ नियंत्रित करने की खास तैयारी

इसके साथ ही नए साल पर रंग बिरंगी लाइटों से भी बाबा श्याम की नगरी जगमगाएगी। दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर ने कहा कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दर्शन मार्ग में खास व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही आने वाले वाहनों को 52 बीघा सरकारी पार्किंग में खड़ा करने को लेकर भी निर्देशित किया गया है। श्याम नगरी में दर्शन प्रवेश मार्ग के साथ-साथ दर्शन निकास मार्ग को भी मजबूत किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं की दर्शन के बाद निकासी में परेशानी न हो।

Ad Image
Latest news
Related news