जयपुर: इन दिनों उत्तर भारत समेत अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसको लेकर कई राज्यों के शिक्षण संस्थानों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में राजस्थान के भरतपुर जिले में अधिक ठंड को देखते हुए छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। IMD ने भी बरसात और शीट लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी डॉ.अमित यादव ने जिले के आंगनवाड़ी सेंटरों की 7 जनवरी से 11 जनवरी तक छुट्टी के आदेश दिए हैं।
आंगनबाडी केन्द्रों के लिए आदेश जारी
गौरतलब है कि जिलाधिकारी डॉ. अमित यादव ने भरतपुर जिले के क्लास 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में 7 जनवरी से 9 जनवरी तक छुट्टी के आदेश दिए थे। जिलाधिकारी ने आदेश देते हुए बताया कि भरतपुर जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है। जिस वजह से जिलेभर के सभी आगनबाड़ी केंद्रों पर 7 से 11 जनवरी तक छुट्टी दे दी गई है। इस अवधि में सभी आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने निर्धारित समय पर केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगी। वह अपना रूटीन काम करेंगे. छुट्टियों के दौरान 3 से 6 वर्ष के बच्चों को टेक होम राशन के रूप में पौष्टिक भोजन दिया जाएगा।
आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर ने 5 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 7 से 9 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था. इस दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि कोई भी स्कूल प्रशासन इस आदेश को नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।