Sunday, January 12, 2025

अशोक गहलोत का हुआ ऑपरेशन, बीमारी को लेकर खुद दी जानकारी

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक गंभीर बिमारी से गुजर रहे थे, हालांकि इस बीमारी से अब वो बाहर निकल चुके हैं। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया के जरिये दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें गॉल ब्लैडर की समस्या थी, जिसकी सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हुई है। बता दें कि कांग्रेस नेता गहलोत की शनिवार को सर्जरी हुई थी.

एक्स पर दी जानकारी

अशोक गहलोत ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, “काफी समय से मेरी गॉल ब्लैडर की सर्जरी होनी थी जो अनेक व्यस्तताओं के कारण नहीं हो पाई. आप सभी की दुआओं से कल यह सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार मैं कुछ दिन रेस्ट पर रहूंगा इस कारण आपसे मुलाकात नहीं हो सकेगी. जल्द ही आपके बीच में उपस्थित हो जाउंगा.”

2019 में हर्निया का ऑपरेशन

बता दें कि इससे पहले साल 2019 में अशोक गहलोत का मुंबई के एक अस्पताल में हर्निया का सफल ऑपरेशन हुआ था। गहलोत ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। वहीं सर्जरी से एक दिन पहले अशोक गहलोत ने राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा था। बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री केके विश्नोई ने 10 जनवरी को बालोतरा के पचपदरा रिफाइनरी का दौरा किया था। इस दौरान विश्नोई ने कहा था कि अप्रैल तक रिफाइनरी का बड़ा हिस्सा चालू हो सकता है। इसको लेकर अशोक गहलोत ने जमकर हमला बोला था।

भजनलाल सरकार पर बोला हमला

हमला बोलते हुए अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, “देखिए एक साल बर्बाद और कर दिया, इनको चाहिए था सरकार बनते ही, रिफाइनरी जब मैं गया था वहां पर रिव्यू करने के लिए तब वादा किया था कि हम 31 दिसंबर 24 तक पूरा कर देंगे, अब ये कह रहे हैं एक महीना दो महीना, अच्छी बात है अगर आ जाए एक दो महीने के अंदर तो हमें खुशी होगी क्योंकि पांच साल तो बर्बाद कर दिए पहले इन्होंने.”

Ad Image
Latest news
Related news