Saturday, January 18, 2025

पिछले 10 दिनों में स्टूडेंट सुसाइड का तीसरा मामला, 18 साल के अभिजीत ने दी अपनी जान

जयपुर। राजस्थान के कोटा में छात्र आत्महत्या का एक और मामला सामने आया है। जहां जेईई की तैयारी कर रहे एक और कोचिंग स्टूडेंट ने फंदे से लटकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान अभिजीत गिरी के रुप में हुई है जो ओडिशा का रहने वाला था। कोटा में जेईई की पढ़ाई कर रहा था। सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

परिजन के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम

कोटा में पिछले 10 दिन में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का यह तीसरा मामला सामने आया है। एएसआई लालसिंह तंवर ने बताया कि गुरुवार रात को 8.30 बजे सूचना मिली कि अंबेडकर कॉलोनी में जैन विला रेजिडेंसी हॉस्टल में एक जेईई के छात्र ने फंदे से लटकर सुसाइड कर लिया। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हॉस्टल मालिक राजेंद्र जैन ने बताया कि अभिजीत अप्रैल 2024 से इस हॉस्टल में रहकर पढाई कर रहा था।

फंदे से लटका मिला शव

15 जनवरी को किराए के लिए बात हुई थी, तब अभिजीत ने कहा था कि मैं एक महीना और यहां रहूंगा। 16 जनवरी को रात 8 बजे मैस वाला (सोनू यादव) टिफिन देने आया तो अभिजीत ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद 2-3 छात्रों ने मिलकर दरवाजा तोड़ दिया। जब दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अभिजीत पंखे से लटका हुआ था। अभिजीत पढ़ने में अच्छा था और डेली कोचिंग के लिए भी जाता था। उसे देखकर लगता नहीं था कि उसे किसी बात का तनाव है या वह ऐसा कदम उठा सकता है।

पहले 2 छात्रों ने आत्महत्या की

कोटा में साल 2025 के पहले महीने में यह स्टूडेंट के सुसाइड का तीसरा मामला सामने आया है। इससे पहले 7 जनवरी और 8 जनवरी को भी 2 छात्रों ने आत्महत्या कर ली। 7 जनवरी को हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नीरज जाट और 8 जनवरी को अभिषेक लोधा ने भी खुदकुशी कर ली है।

Ad Image
Latest news
Related news