Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जैसलमेर फिर मिला कुरजां पक्षियों के शव, लोगों में डर का माहौल

जैसलमेर फिर मिला कुरजां पक्षियों के शव, लोगों में डर का माहौल

जयपुर। जैसलमेर में कुरजां (डेमोइसेल क्रेन) पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी है। मोहनगढ़ इलाके के बांकलसर गांव के एक खेत में सुबह 14 कुरजां पक्षी मृत मिले। खेत मालिक के मुताबिक शुक्रवार सुबह कुरजां पक्षियों का एक झुंड उड़ता आया, उसी दौरान उड़ते हुए कुरजां पक्षी तेज से खेत में गिरने लगे। कुल 14 […]

Advertisement
Kurjan birds found
  • January 17, 2025 8:40 am IST, Updated 11 months ago

जयपुर। जैसलमेर में कुरजां (डेमोइसेल क्रेन) पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी है। मोहनगढ़ इलाके के बांकलसर गांव के एक खेत में सुबह 14 कुरजां पक्षी मृत मिले। खेत मालिक के मुताबिक शुक्रवार सुबह कुरजां पक्षियों का एक झुंड उड़ता आया, उसी दौरान उड़ते हुए कुरजां पक्षी तेज से खेत में गिरने लगे। कुल 14 पक्षी खेत में बेहोश होकर गिरे और मर गए।

इलाके में सनसनी फैल गई

खेत मालिक ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश ढाका ने पशुपालन टीम को इसकी जानकारी दी। इलाके में कुरजां पक्षियों के 14 शव एक साथ मिलना बर्ड फ्लू की और इशारा करता है। एक साथ इतने सारे पक्षियों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। वन विभाग और पशुपालन की टीम मौके पर पहुंची है और पड़ताल कर रही है। गौर करने वाली बात यह है कि जैसलमेर जिले में इन दिनों कुरजां पक्षियों में बर्ड फ्लू का संक्रमण फैल रहा है।

विभाग की टीम अलर्ट मोड पर

भोपाल से आई रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि की हुई है। रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग टीम अलर्ट मोड पर है। जिले में इससे पहले भी 14 पक्षियों के शव बरामद हुए थे, लेकिन शुक्रवार को फिर 14 पक्षियों के शव मिले। जिससे मृत पक्षियों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। वहीं लोगों में इस बीमारी को लेकर डर है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक उमेश व्रगतिवार ने बताया कि जिले के देगराय ओरण इलाके में 14 कुरजां पक्षी मृत मिले हैं।

खेत को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया

जहां 11 जनवरी को 6, 12 जनवरी को 2 कुरजां के शव मिले। इसके बाद 13 जनवरी को 2, 15 जनवरी को 3 और 16 जनवरी को 1 कुरजां पक्षी का शव बरामद हुआ। वहीं शुक्रवार 17 जनवरी को मोहनगढ़ इलाके में एक साथ 14 पक्षी के शव मिले हैं। मोहनगढ़ में मृत मिले 14 कुरजां पक्षियों के शवों की जांच की जा रही है। जहां पक्षियों के शव बरामद हुए उसे संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।


Advertisement