Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ACB ने सीनियर ट्रांसपोर्ट के 10 ठिकानों पर मारा छापा, 5 से ज्यादा टीमें शामिल

ACB ने सीनियर ट्रांसपोर्ट के 10 ठिकानों पर मारा छापा, 5 से ज्यादा टीमें शामिल

जयपुर। राजधानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर में पोस्टेड एक सीनियर ट्रांसपोर्ट अधिकारी के ठिकानों पर रेड की है। रेड राजस्थान के कई शहरों में की गई है। शहरों के साथ यूपी के भी एक शहर में की गई है। गुरुवार सुबह 7 बजे से चल इस कार्रवाई में 5 से ज्यादा टीमें शामिल […]

Advertisement
raid
  • January 23, 2025 10:20 am IST, Updated 1 month ago

जयपुर। राजधानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जयपुर में पोस्टेड एक सीनियर ट्रांसपोर्ट अधिकारी के ठिकानों पर रेड की है। रेड राजस्थान के कई शहरों में की गई है। शहरों के साथ यूपी के भी एक शहर में की गई है। गुरुवार सुबह 7 बजे से चल इस कार्रवाई में 5 से ज्यादा टीमें शामिल हैं। एजेंसी के पास अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर कई शिकायते आई थी।

पैतृक गांव पर जांच जारी

एडिश्नल एसपी एसीबी अजमेर भागचंद मीणा ने बताया कि एआरटीओ संजय शर्मा के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति को लेकर छापेमारी की जा रही है। विद्याधर नगर परिवहन कार्यालय में पोस्टेड शर्मा के खिलाफ कोर्ट से अनुमति ली गई थी। उनके भरतपुर, जयपुर और मुरादाबाद (यूपी) के 10 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। एजेंसी की एक टीम जयपुर के एक ज्वेलर्स के यहां भी पहुंची है। मीणा ने बताया कि टीमें आरोपी अधिकारी के मुरादाबाद के पैतृक गांव में भी लगातार जांच कर रही हैं। यहां उनके रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पूछताछ जारी है।

दस्तावेजों की जानकारी दी

मीणा ने बताया कि टीमें आरोपी अधिकारी के मुरादाबाद के पैतृक गांव में भी लगातार सर्च कर रही हैं। यहां उनके रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, जयपुर में वैशाली नगर, पांच्यावाला, श्याम नगर में आरोपी अधिकारी से संबंधित दोस्तों और अन्य लोगों के यहां भी टीमें पहुंची हैं। जानकारी के मुताबिक जयपुर में कुल 8 जगह एजेंसी जांच-पड़ताल कर रही है। एफआईआर में जिन दस्तावेजों की जानकारी दी गई है। उनके मिलने पर उसे क्रॉस वेरीफाई करेंगे। बैकों के अकाउंट नंबर प्राप्त किये जा रहे हैं।


Advertisement