Monday, February 3, 2025

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आखिरी दिन, शामिल हुए कई बड़े अभिनेता और गायक

जयपुर। राजधानी के क्लार्क्स आमेर में आयोजित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आज आखिरी दिन है। ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन के साथ सोमवार को कार्यक्रम का आरंभ हुआ। बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर, लेखक, प्ले राइटर मानव कौल ने ‘अ बर्ड ऑन माय विंडो सिल’ सेशन में अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनुभव लोगों के साथ शेयर किए।

मानव कौल ने बताया चाय से जुड़ा अनुभव

मानव कौल ने कहा कि मैंने कई तरह के काम किए। चाय की दुकान खोली, पतंगें बेचने का काम किया। मैं कुछ और अच्छा कर पाऊं या नहीं। चाय बहुत अच्छी बनाता हूं। चाय मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है। थिएटर के दौरान जब भी ब्रेक मिलता था, उसे ‘चाय ब्रेक’ कहते थे, क्योंकि उस वक्त चाय के साथ बिस्किट भी मिलते थे। थिएटर करने वाले अक्सर भूखे ही रह जाते है। चाय के प्रति मेरा लगाव वहीं से शुरू हुआ था। अभिनेता और लेखक मानव कौल से कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में हिंदी के प्रोफेसर ऐश्वर्या कुमार ने चर्चा की।

अपने दोस्तों के साथ ट्रेन देखता था

इस दौरान मानव कौल ने कहा कि मेरा जन्म कश्मीर के बारामूला में हुआ। होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) में बढ़ा हुआ। गांव और छोटे शहरों में पले-बढ़े लोगों में एक खास तरह की आजादी और एक तरह का कॉम्प्लेक्स होता हैं। बचपन में दुनिया देखने की चाह थी। इसलिए अक्सर अपने दोस्त सलीम के साथ होशंगाबाद रेलवे स्टेशन जाकर ट्रेनों को आते-जाते देखा था और सोचते था कि ये ट्रेनें आखिर कहां जाती हैं?

कैलाश ने रिवील किया अपनी बुक का नाम

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन गायक कैलाश खेर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि एमबीए टाइप के लोग कन्फ्यूज होते हैं, जो ज्यादा कन्फ्यूज होते हैं, वे सीईओ बन जाते हैं। क्योंकि उनके पास कन्फ्यूज लोगों की टीम होती है। यह मेरी अगली किताब का नाम होगा। कोई रिवील नहीं करता, लेकिन मैं कर रहा हूं।

Ad Image
Latest news
Related news