Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने मनीष शर्मा, जानें उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें

राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने मनीष शर्मा, जानें उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें

जयपुर: राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश M M श्रीवास्तव ने राजस्थान हाईकोर्ट में आज मनीष शर्मा को शपथ दिलाई। बता दें कि मनीष शर्मा अधिवक्ता कोटे से राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बने हैं। उनको जोधपुर में उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम […]

Advertisement
  • February 17, 2025 9:36 am IST, Updated 5 days ago

जयपुर: राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश M M श्रीवास्तव ने राजस्थान हाईकोर्ट में आज मनीष शर्मा को शपथ दिलाई। बता दें कि मनीष शर्मा अधिवक्ता कोटे से राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बने हैं। उनको जोधपुर में उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जोधपुर मुख्य पीठ के सभी न्यायाधीश व राजधानी जयपुर की बेंच के न्यायाधीश हाई ब्रीड मोड से जुड़े रहे।

शंख्या बढ़कर 34 हुई

बता दें कि मनीष शर्मा के न्यायाधीश की शपथ के बाद राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की शंख्या अब बढ़कर 34 हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2025 में ही 3 जज सेवानिवृत हो रहे हैं। जस्टिस बीरेंद्र कुमार मई में, जस्टिस नरेंद्र ढड्ढा सितंबर में और जस्टिस मनोज कुमार गर्ग नवंबर में रिटायर होंगे। ऐसे में जजों की संख्या घटकर 31 हो जाएंगी।

 

कुछ नए जज मिलने की संभावना

हालांकि, खबर है कि इस साल अधिवक्ता कोटे से कुछ नए जज मिलने की उम्मीद है। बता दें कि राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को वकील कोटे से मनीष शर्मा को हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया। इसके बाद केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना भी जारी कर दी.

 

 

 

 

 


Advertisement