जयपुर: राजस्थान में 19 फरवरी को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी विधानसभा में डबल गारंटी वाला बजट पेश करने जा रही है। इस बजट में उम्मीद है कि प्रदेश की जनता को सस्ती जमीन और बिजली मिल सकती है। हालांकि आज 17 फरवरी को विधानसभा में जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी […]
जयपुर: राजस्थान में 19 फरवरी को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी विधानसभा में डबल गारंटी वाला बजट पेश करने जा रही है। इस बजट में उम्मीद है कि प्रदेश की जनता को सस्ती जमीन और बिजली मिल सकती है। हालांकि आज 17 फरवरी को विधानसभा में जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की मौजूदगी में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच लंबी चर्चा हुई और गतिरोध खत्म करने के सभी रास्ते तलाशे गए।
इस सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार 20 फरवरी को प्रश्नकाल के बाद फोन टैपिंग के मुद्दे पर जवाब देने के लिए तैयार है और विपक्ष को इस प्रस्ताव पर सहमत होना चाहिए. उधर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने साफ कर दिया है कि जब तक विधानसभा अध्यक्ष इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं देते तब तक विपक्ष अपने रुख पर कायम रहेगा.
इस दौरान टीकाराम जूली ने कहा कि हमारी मकसद है कि सदन में पॉजिटिव माहौल बने और जनता के हित में बजट सुचारु रूप से पेश हो। लेकिन जब तक सरकार फोन टैपिंग के मामले पर जवाब देने को तैयार नहीं होता और विधानसभा अध्यक्ष इस संबंध में साफ तौर पर निर्णय नहीं लेते, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा।