जयपुर: टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क आए दिन अपने एक्स-पोस्ट की वजह से खबरों में बने रहते हैं। उनके द्वारा अक्सर ऐसे पोस्ट किए जाते हैं जिनकी चर्चा दुनिया भर की मीडिया में होती है. उन्होंने विकिपीडिया के नाम को लेकर भी कुछ ऐसा ही पोस्ट किया है. दरअसल, एलन मस्क चाहते हैं […]
जयपुर: टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क आए दिन अपने एक्स-पोस्ट की वजह से खबरों में बने रहते हैं। उनके द्वारा अक्सर ऐसे पोस्ट किए जाते हैं जिनकी चर्चा दुनिया भर की मीडिया में होती है. उन्होंने विकिपीडिया के नाम को लेकर भी कुछ ऐसा ही पोस्ट किया है. दरअसल, एलन मस्क चाहते हैं कि विकिपीडिया अपना नाम बदले।
इसके लिए वह पहले ही विकिपीडिया को बड़ी रकम देने की बात कर चुके हैं। अब अपनी बात दोहराते हुए एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया कि वह एक बार फिर विकिपीडिया को 1 बिलियन डॉलर देने की पेशकश कर रहे हैं, लेकिन शर्त वही है कि उसे अपना नाम बदलना होगा।
दरअसल, पिछले साल अक्टूबर 2023 में मस्क ने मजाक में पेशकश की थी कि अगर विकिपीडिया अपना नाम बदलकर “Dickipedia” कर लेगा तो वह 1 बिलियन डॉलर देंगे। हाल ही में, जब ट्विटर यूजर जॉन मिम्स ने मस्क से पूछा, “क्या यह ऑफर अभी भी वैध है?”, मस्क ने जवाब दिया, “हां, ऑफर अभी भी वैध है। आइए इसे करें…”
मस्क ने विकिपीडिया को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा कि जब भी वह विकिपीडिया पर कोई पेज खोलते हैं, तो साइट फंडिंग के लिए पैसे मांगती रहती है। एक पूर्व यूजर पीट ने एक मजेदार मीम शेयर किया जिसमें उन्होंने ‘विकिपीडिया’ के लिए लिखा, “जब भी मैं इसका पेज खोलता हूं तो विकिपीडिया पैसे मांगने लगता है।” इस पर मस्क ने हंसते हुए जवाब दिया, “हर बार!”