Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • महाकुंभ से लौट रहे पांच श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, मिनटों में गई सभी की जान

महाकुंभ से लौट रहे पांच श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, मिनटों में गई सभी की जान

जयपुर: राजस्थान के दौसा में आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक में कार घुस गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार में फंसे शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। […]

Advertisement
  • February 18, 2025 10:28 am IST, Updated 4 days ago

जयपुर: राजस्थान के दौसा में आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक में कार घुस गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार में फंसे शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कई लोगों की मौत

CO सिटी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया है कि हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ था। जिसमें मौके पर ही पांच लोगों की जान चली गई। ट्रक चालक और एक कारीगर समेत अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी है, जिनका इलाज पास के हॉस्पिटल में जारी है। मृतकों में 2 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं. सभी लोग महाकुंभ में संगम स्नान कर लौट रहे थे. तभी जयपुर आगरा हाईवे पर ये हादसा हो गया.

 

एक ही गांव के रहने वाले थे सभी लोग

बताया जा रहा है कि सभी लोग देवली टोंक के रहने वाले थे, शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है. पुलिस का कहना है कि जयपुर हाईवे पर ट्रक खराब हो गया था, जिसे मैकेनिक ठीक करा रहा था। पीछे से तेज गति से आ रही कार ट्रक में जा घुसी। मरने वालों में दंपत्ति मुकुट बिहारी पत्नी गुड्डी देवली टोंक और दूसरे दंपत्ति राकेश पत्नी निधि सोनी सांगानेर जयपुर और ड्राइवर नफीस मलारना डूंगर निवासी शामिल हैं।

 

 

 


Advertisement