Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • राजस्थान में कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन जारी, हंगामे के बीच स्थगित हुई विधानसभा

राजस्थान में कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन जारी, हंगामे के बीच स्थगित हुई विधानसभा

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस बीच भारी हंगामा भी जारी है। कांग्रेस के विधायकों का धरना आज चौथे दिन भी जारी है। शनिवार को सरकार के दो मंत्री कांग्रेस विधायकों से बातचीत के लिए गए थे, लेकिन बात नहीं हो पाई। कांग्रेसी विधायकों का आरोप है कि सत्ता पक्ष […]

Advertisement
MLAs' protest
  • February 24, 2025 9:54 am IST, Updated 7 hours ago

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस बीच भारी हंगामा भी जारी है। कांग्रेस के विधायकों का धरना आज चौथे दिन भी जारी है। शनिवार को सरकार के दो मंत्री कांग्रेस विधायकों से बातचीत के लिए गए थे, लेकिन बात नहीं हो पाई। कांग्रेसी विधायकों का आरोप है कि सत्ता पक्ष विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

हंगामें के 13 मिनट बाद विधानसभा स्थगित

सरकार सदन चलाने की इच्छुक नहीं है। दरअसल विधानसभा की कार्यवाही सोमवार को कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बीच शुरू होने के 13 मिनट बाद स्थगित हो गई। विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी कांग्रेस विधायक शुक्रवार शाम से ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर एक मंत्री की टिप्पणी के खिलाफ विधानसभा में धरना दे रहे हैं। विपक्ष पार्टी के छह विधायकों का निलंबन वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

6 विधायकों के निलंबन की मांग

इंदिरा गांधी पर टिप्पणी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायकों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस समर्थकों ने हंगामा किया। प्रदर्शनकारी जयपुर स्थित राजस्थान विधानसभा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को उग्र होता देख उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई है। कांग्रेस समर्थकों ने हाथ में ‘भाजपा के मंत्री माफी मांगो’ के पोस्टर है। पोस्टर हाथ में लेकर विपक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस से भी बहस हो गई।

अविनाश गहलोत के बयान पर हंगामा

बता दें कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी प्रश्न का उत्तर देते समय मंत्री अविनाश गहलोत के बयान पर हंगामा मच गया। उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा था कि “2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था। ” मंत्री के बयान के बाद सदन में कांग्रेस विधायकों ने माफी की मांग करते हुए जमकर बवाल मचाया है। जिसके चलते तीन बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।


Advertisement