Saturday, November 9, 2024

राजस्थान: यूनियन रेल मिनिस्टर ने एक बार फिर की चर्चा, वन्दे भारत के बाद वन्दे मेट्रो की बारी

जयपुर। यूनियन रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने एक नई घोषणा की है. वन्दे भारत के बाद अब वन्दे मेट्रो को संचालित किया जाएगा।

वन्दे मेट्रो जल्द ही लाएगी सरकार

आपको बता दें कि वंदे भारत के बाद वंदे मेट्रो में सफर का मजा लेने के लिए तैयार रहें। यूनियन रेल मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव ने एक घोषणा की है. दिसंबर के आसपास वंदे मेट्रो बनकर तैयार होने की उम्मीद है। मेट्रो शहरों के आसपास की सिटीज की कनेक्टिविटी वंदे मेट्रो ट्रेन चलने से बढ़ जाएगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल में कहा, वंदे मेट्रो, वंदे भारत एक्‍सप्रेस का एक अलग फॉर्मेट होगा। इसे 100 किलोमीटर से कम दूरी के शहरों के बीच में चलाया जाएगा। सेमी हाई स्‍पीड वंदे मेट्रो ट्रेन दिन में दो शहरों के बीच कई चक्‍कर लगाएगी।

लोगों ने जताई खुशी

बता दें कि यूनियन रेलवे मिनिस्टर की यह बात सुनकर लोगों ने खुशी जताई है. वहीं कुछ लोगों ने अपनी बात रेलवे मिनिस्टर से ट्वीट कर के कही. वंदे मेट्रो ट्रेन से काफी सुविधा मिलेगी। यह हाइड्रोजन बेस्ड स्वदेशी ट्रेन होगी, जिसे भारतीय इंजीनियर्स डिजाइन कर रहे हैं। वंदे मेट्रो 125 से 130km की रफ्तार के साथ दौड़ेगी। इसका डिजाइन मुंबई सब-अर्बन की तर्ज तैयार किया जा रहा है।

Ad Image
Latest news
Related news