जयपुर। 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का बेहतरीन ऑप्शन है। डाक विभाग में 10वीं पास छात्रों के लिए भर्तियां निकली है। डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक और सीआईएसएफ में कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है। आइए जानते हैं कि इस सरकारी नौकरी के बारे में […]
जयपुर। 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का बेहतरीन ऑप्शन है। डाक विभाग में 10वीं पास छात्रों के लिए भर्तियां निकली है। डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक और सीआईएसएफ में कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है। आइए जानते हैं कि इस सरकारी नौकरी के बारे में
कुल भर्तियां
इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के कुल 21,413 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस पद पर देश के विभिन्न राज्यों में भर्तियां होनी है। इंडिया पोस्ट ने कार्यालय पोस्टमास्टर, सहायक शाखा पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पद पर भर्तियां जारी की है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, लेकिन याद रहे आपको आवेदन 3 मार्च से पहले करना होगा।
एज लिमिट
डाक विभाग के भर्ती बिना किसी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के होगी। इन पदों पर भर्ती मेरिट के जरिए की जाएगी। मेरिट आवेदक के शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बहाली की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं। एज लिमिट की बात करें तो व्यक्ति तो 18-40 उम्र के बीच आवेदन कर सकता है।
इस तरह भरें फॉर्म
इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करें।
पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस प्रक्रिया में पंजीकरण के लिए मांगी गई सभी जानकारी भर दें।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी के बाद फॉर्म भरने का लिंक आएगा।
इसमें मांगी सभी डिटेल्स को ध्यान से भरे।
इसके बाद फाइनल प्रिंट को डाउनलोड कर लें।