Advertisement
  • होम
  • बड़ी खबर
  • खाटू श्याम बाबा के लक्खी मेले की शुरुआत आज से, शाम 5 बजे खुलेंगे मंदिर के द्वार

खाटू श्याम बाबा के लक्खी मेले की शुरुआत आज से, शाम 5 बजे खुलेंगे मंदिर के द्वार

जयपुर। खाटूश्याम बाबा का लक्खी मेला की शुरूआत शुक्रवार यानी आज से हो गई है। मेला 12 दिन तक चलेगा। मुख्य मेला 10-11 मार्च को लगेगा। खाटूश्याम बाबा की खास सेवा-पूजा और श्रृंगार के लिए गुरुवार रात 10 बजे मंदिर के द्वार बंद कर दिए जाएंगे। अब मंदिर के पट शुक्रवार शाम 5 बजे खुलेंगे। […]

Advertisement
Lakhhi fair begins
  • February 28, 2025 2:23 am IST, Updated 11 hours ago

जयपुर। खाटूश्याम बाबा का लक्खी मेला की शुरूआत शुक्रवार यानी आज से हो गई है। मेला 12 दिन तक चलेगा। मुख्य मेला 10-11 मार्च को लगेगा। खाटूश्याम बाबा की खास सेवा-पूजा और श्रृंगार के लिए गुरुवार रात 10 बजे मंदिर के द्वार बंद कर दिए जाएंगे। अब मंदिर के पट शुक्रवार शाम 5 बजे खुलेंगे।

श्रद्धालुओं को दर्शन में आसानी

इस बार मेले में रींगस से पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को लगभग 35 किमी का सफर तय करना होगा, जिसके बाद ही बाबा के दर्शन होंगे। पिछली बार यह दूरी लगभग 28 किमी थी। दरअसल, प्रशासन ने श्रद्धालुओं भारी संख्या को देखते हुए चारण मेला मैदान में दो ब्लॉक और बढ़ाकर 6 जिगजैग तैयार करवाए हैं। मेला प्रभारी और एसडीएम मोनिका सामोर ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मार्ग में परिवर्तन किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन में आसानी हो सकें।

जिगजैग से होते हुए पहुंचेंगे मैदान

इस बार मेले की व्यवस्था अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। भक्तों को पिछले साल की तरह ही 14 लाइन से गुजरकर बाबा की चौखट तक पहुंचना होगा। रींगस से खाटू श्याम बाबा की चौखट तक कारपेट बिछाया जाएगा। रींगस रोड से आने वाले भक्तों को नगरपालिका के समीप मुख्य प्रवेश द्वार से होकर आना होगा। यहां से चारण मैदान पहुंचेंगे। चारण मैदान में टीन शेड से कवर अस्थाई जिगजैग बनाया गया है। इस जिगजैग से होते हुए लखदातार मैदान में पहुंचेंगे।

भीड़ के चलते बने 9 ब्लॉक

दांता रोड से आने वाले भक्त लाला मांगीराम धर्मशाला के पास से जिगजैग से प्रवेश कर लखदातार मेला ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां से मुख्य मेला मैदान की 14 सीधी लाइन में प्रवेश करेंगे। इस तरह रींगस रोड से बाबा के दर तक आने में लगभग 5 घंटे से ज्यादा का समय लग जाएगा। भीड़ नहीं होने पर 4 लाइन से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे। मेला प्रभारी मोनिका सामोर ने बताया कि पिछली बार चारण खेत में दर्शनों के लिए 7 ब्लॉक बनाए गए थे। इस बार भीड़ को देखते हुए 9 ब्लॉक बनाए गए हैं।


Advertisement