Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिया कुमारी ने दी राज्य को कई बड़ी सौगात, स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा सुधार

दिया कुमारी ने दी राज्य को कई बड़ी सौगात, स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा सुधार

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को बजट पर अपना जवाब दिया। वहीं जवाब के दौरान उन्होंने प्रदेश को कई घोषणाओं की सौगात दी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और पर्यटन समेत विभिन्न क्षेत्रों में बड़े बदलाव करने जा […]

Advertisement
Diya Kumari
  • February 28, 2025 3:46 am IST, Updated 10 hours ago

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को बजट पर अपना जवाब दिया। वहीं जवाब के दौरान उन्होंने प्रदेश को कई घोषणाओं की सौगात दी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और पर्यटन समेत विभिन्न क्षेत्रों में बड़े बदलाव करने जा रही है।

मोनेटाइजेशन- संपत्तियों का सही इस्तेमला

दिया कुमारी ने कहा कि भाजपा सरकार कम ब्याज दर पर लोगों को फंड उपलब्ध कराएगी। प्रदेश के आर्थिक संसाधनों का सही दिशा में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों की गलत नीतियों से राजस्थान कर्ज में डूबा था, जिसे भाजपा की डबल इंजन सरकार सही रास्ते पर ला रही है। विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए दिया कुमारी ने कहा कि एसेट मोनेटाइजेशन का मतलब जमीन बेचना नहीं बल्कि संपत्तियों का सही इस्तेमाल करना है।

इन योजनाओं पर होगा काम

एसेट मोनेटाइजेशन से सरकार को 4,700 करोड़ रुपए की आय।

नरेगा में लेबर कंपोनेंट पर 7,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

कृषि बजट में 14.67% की वृद्धि की जाएगी।

यूथ फेस्टिवल और राजस्थान डीजी फेस्ट का आयोजन।

प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों में नए संकाय खोले जाएंगे।

अजमेर में बनेगा नया मल्टी स्टेडियम।

मां योजना के तहत स्किन ट्रांसप्लांट, रोबोटिक सर्जरी और 14 नई एडवांस्ड मेडिकल प्रक्रियाएं।

संभाग स्तरीय मेडिकल कॉलेजों में 14 नए पैरामेडिकल कोर्स की शुरुआत

हॉस्पिटल मैनेजमेंट के लिए अलग कैडर बनेगा, जिससे अस्पतालों के संचालन में सुधार होगा।

डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत आईपीडी मरीजों के लिए सिंगल विंडो रजिस्ट्रेशन सिस्टम शुरू।


Advertisement