Sunday, November 24, 2024

राजस्थान में 24 अप्रैल से लगेगा महंगाई राहत कैंप, मुख्यमंत्री ने लाभ लेने की अपील की

जयपुर। राजस्थान में 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप लगने जा रहा है। जिसके लिए इस योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

24 अप्रैल से लगेगा महंगाई राहत कैंप

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज प्रेस कांफ्रेस कर राजस्थान में महंगाई राहत कैंप शुरू होने की जानकारी दी. 24 अप्रैल से शुरू होने वाले महंगाई राहत कैंप में 10 योजनाओं को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि लाभ चाहनेवाले महंगाई राहत कैंप में आकर पंजीकरण कराएं. राज्य छोड़कर जा चुके लोग आवेदन नहीं करेंगे. लोगों को तय करना है कि लाभ की जरूरत है या नहीं. महंगाई राहत कैंप में लोग गैस सिलेंडर का दाम 500 रु करवा सकते हैं. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत कनेक्शन का नंबर और एजेंसी का नाम बताना होगा. मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत महंगाई राहत कैंप में कनेक्शन नंबर बताने पर हर महीने बिजली के बिल में पहले 100 यूनिट मुफ्त होगी. इस योजना से लगभग 90 फीसदी जनता को फ्री बिजली का लाभ मिलेगा.

लाभ उठाने का मौका मिलेगा

बता दें सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को महंगाई राहत कैंप जाकर दोगुना बढ़वा सकते हैं. वहीं जन आधार कार्ड से महंगाई राहत कैंप में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मिलने वाली 10 लाख रु प्रति परिवार की बीमा राशि 25 लाख करवा सकते हैं. चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत मिलने वाली 05 लाख रु प्रति परिवार की बीमा राशि को दोगुना करवा सकते हैं. महंगाई राहत कैंप में कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत पशु का 40 हजार रु का बीमा निशुल्क करवा सकते हैं. दुधारू पशु की असमय मृत्यु हो जाने पर राशि नया पशु खरीदने में काम आएगी.

Ad Image
Latest news
Related news