जयपुर। राजस्थान में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने गुरुवार को कहा कि ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार से किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से की जाएगी। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद मुस्लिम ‘बहनों’ को राशन किट मुफ्त में बांटी जाएगी। व्यक्ति की […]
जयपुर। राजस्थान में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने गुरुवार को कहा कि ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार से किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से की जाएगी। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद मुस्लिम ‘बहनों’ को राशन किट मुफ्त में बांटी जाएगी।
इस अभियान के तहत राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में एक लाख से ज्यादा जरूरतमंद मुस्लिम ‘बहनों’ को ये किट दी जाएगी। मेवाती ने कहा कि इस अभियान का मकसद गरीब और जरूरतमंद अल्पसंख्यक परिवारों को सहायता प्रदान करना है। इसके साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक इसकी पहुंच को भी बढ़ाना है। मस्जिद कमेटी का प्रत्येक पदाधिकारी 100 जरूरतमंद व्यक्तियों की पहचान करेगा और उन्हें ‘सौगात-ए-मोदी’ किट प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि ईद पर ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरित करने की घोषणा से समुदाय में खुशी का माहौल है। मेवाती ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ और प्रदेश के मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति “अंत्योदय” की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इसी नीति पर काम कर रहे हैं। चाहे अल्पसंख्यक समुदाय को आवास उपलब्ध कराने की बात हो या उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की। मेवात बोर्ड के लिए बजट में अलग से फंड जारी करने पर भी काम जारी है।
सौगात-ए-मोदी” किट में ईद के लिए जरूरी सामान होगा। इस किट में सेवइयां बनाने वाली सारी सामग्री होगी। जैसे सेवइयां, खजूर, बेसन, ड्राई फ्रूट्स, घी-डालडा और महिलाओं के लिए एक सूट के कपड़ा। इसके अलावा, किट में कुछ अन्य आवश्यक वस्तुएं भी हो सकती हैं, जो त्योहार के दौरान इस्तेमाल की जाती है। भाजपा का कहना है कि यह योजना न केवल सहायता प्रदान करेगी, बल्कि मुस्लिम समुदाय को ‘चंद दलालों और ठेकेदारों’ के प्रभाव से भी बचाने में मदद करेगी।