Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 18-19 अप्रैल के दौरान आंधी-तूफान और हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जहां प्रदेश में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वहीं अब अप्रैल के मध्य में पारा 42 डिग्री से अधिक तक पहुंच गया है। अगर बीकानेर की बात करें तो अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री दर्ज हुआ। इसी के साथ जैसलमेर, फलोदी, बांसवाड़ा, टोंक, बूंदी का तापमान 41 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। प्रदेश में फिलहाल 36 डिग्री से नीचे किसी भी जिले का तापमान दर्ज नहीं किया जा रहा है।
मौसम विभाग ने अगले हफ्ते से मौसम में और बदलाव के संकेत दिए हैं। इसी के साथ पश्चिमी विक्षोभ 18 अप्रैल को प्रदेश में प्रवेश करेगा, जिससे जोधपुर, बीकानेर, अजमेर सम्भाग और शेखावाटी क्षेत्र के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 18-19 अप्रैल के दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी-तूफान और हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। जिससे लोगो को गर्मी से थोड़ा रहत मिलने की उम्मीद है।